आजीविका मिशन के प्रशिक्षणार्थियों के बीच बांटे गए टूल किट
जमशेदपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सोमवार मानगो अक्षेस परिसर में रोजगार सह ऋण मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माननीय मंत्री श्री सरयू रॉय ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और शहरी आजीविका मिशन के सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान मंत्री श्री राय के द्वारा विभिन्न ट्रेड के 121 मेधावी ट्रेनीज को टूल किट वितरित किया गया। इनमे 42 को ब्यूटीशियन किट, 19 को मेसन किट, 60 को इलेक्ट्रिकल किट प्रदान की गयी। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जो हुनर यहाँ से सीख कर जा रहे हैं उसको व्योहार में लेकर न केवल अपनी जीविकोपार्जन करें बल्कि उस हुनर से औरों को भी प्रशिक्षित करें। किट वितरण के बाद विभिन्न बैंको और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ऋण और रोजगार को लेकर प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लेने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया। इस दौरान सिटी मिशन मैनेजर एलन सुरेन, मनोज खाखा, नीलमणि लांगुरी, ललिता लांगुरी, नंदी पूर्ती सहित सैकड़ों मौजूद थे।
Comments are closed.