जमशेदपु।
म्यूजिक सर्किल के तत्वाधान में संस्था के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में कार्यकारी समिति की बैठक हुई I बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अनिरुद्ध सेन ने की I बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गयी I
संस्था के द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर को टाटा स्टील कम्युनिटी सेण्टर , सोनारी में “विजया सम्मेलनी” कार्यक्रम आयोजन करने की सर्वसम्मति से फैसला लिया गया I इस अवसर पर संस्था के कलाकारों के द्वारा शास्त्रीय संगीत, भजन , ठुमरी , दादरा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा I
संस्था के द्वारा शहर में शास्त्रीय संगीत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु दिनांक 28-10-17 को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम के आयोजन की सहमती बनी I कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति में कोलकाता के शास्त्रीय संगीत गायक अर्घ्य चक्रवर्ती अपना गायन पेश करेंगे एवं तबले पर अमिताभ सेन एवं हारमोनियम कर कौस्तुभ बागची संगत करेंगे I तत्पश्चात स्वरुप मोइत्रा का एकल तबला वादन होगा जिसमे वीरेंद्र उपाध्याय हारमोनियम पर संगत करेंगे I कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में रांची में देबप्रिय ठाकुर सितार वादन पेश करेंगे एवं अमिताभ सेन तबला पर संगत करेंगे I
सस्था के द्वारा शहर के उभरते हुए नयी प्रतिभाओं को मंच देने के लिए दिनांक 2 एवं 3 दिसंबर को दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत सम्मलेन के आयोजन के सहमती बनी इस कार्यक्रम में संसथा के कलाकारों के द्वारा गायन , नृत्य , एकल तबला , वाद्य्तंत्र की पस्तुति दी जायेगा I
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुभाष बोस ने दिया I
आज के बैठक में अनिरुद्ध सेन, रोहिणी साठे, कृष्णुन्दु बागची, सुभाष बोस, अमितव सेन, अशोक दास, दीप कुमार मित्रा, कावेरी दत्ता, श्रीमती दुर्बा रॉय और गुरशरण सिंह नेगी उपस्थित थे I
Comments are closed.