जमशेदपुर।
शहर के गोपाल मैंदान में आगामी 17 से 24 सितम्बर तक 8 दिवसीय खादी मेला लगने जा रहा है। इस मेले का उदघाटन राज्यपाल दौपद्री मुर्मू के द्वारा किया जाएगा। उक्त मेले मे करीब 300 दुकाने होगे। ये जानकारी उपायुक्त कार्यलय के समाहरण्लय के सभाकक्ष मे प्रेसवार्ता कर जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने दी। उपायुक्त ने कहा कि इस मेले मे खादी के सभी उत्पादो को रखा जाएगा। इसके अलावे विशेष रुप से एक काऊटंर बनाये जाएगे जिसमे बताया जाएगा कि खादी का निर्माण कैसे होता है। उन्होने कहा कि मेले में आनेवाले खरीदादारो को कोई दिक्कत न हो उसे देखते हुए कैशलैस की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होने कहा कि मेले में प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क राशि दस रूपए है साथ ही यूनीफाॅर्म में आने वाले स्कूली बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि मेला में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कैरियर काउंसलिंग तथा प्रतिदिन क्विज का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला परिसर में कराया जाएगा। उन्होने कहा कि 22 सितबंर को इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ऱघुवर दास शामील होगे। संवाददाता सम्मेलन में उपायुक्त के अलावे खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिह बंटी भी मौजुद थे।
Comments are closed.