स्मार्टफोन यूजर्स को नहीं पड़ेगा भटकना, मानगो के 19 पब्लिक टॉयलेट गूगल मैप पर
जमशेदपुर। बीते दिनों देश के साफ शहरों की डायनामिक रैंकिंग में संतोषजनक सुधार के बाद मानगो अक्षेस स्वच्छता की दिशा में बेहतर परिणाम के लिए प्रयासरत है। पिछले माह मानगो में खुले में पेशाब करने वालों को जुर्माना कर दण्डित करने का अभियान चलाया गया था किन्तु बाद में विश्लेषण करने से पता चला कि कुछ लोग इसलिए खुले में पेशाब करते हैं क्यूंकि उन्हें यह पता नहीं होता कि जहाँ वो खड़े हैं उसके आसपास सार्वजनिक शौचालय/ मूत्रालय है या नहीं और है भी तो किस दिशा और कितनी दूरी पर। इसको लेकर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मानगो में मौजूद पब्लिक और कम्यूनिटी टॉइलट के साथ साथ पब्लिक यूरिनल की लोकेशन गूगल मैप्स पर उपलब्ध करवाने के लिए अपनी तकनीकी टीम को लगा दिया था। आज स्थिति यह है कि मानगो के सभी मुख्य मार्गो पर स्थित सार्वजनिक मूत्रालयों और शौचालयों में से 19 की लोकेशन गूगल मैप पर उपलब्ध है । अब स्मार्टफोन उपयोग करने वाले किसी भी स्थानीय नागरिक या राहगीर के लिए मानगो की सड़कों पर स्थित मूत्रालयों और शौचालयों को ढूढ़ना बेहद आसान हो गया है , सिर्फ गूगल मैप पर पब्लिक टॉयलेट या यूरिनल टाइप करते से ही टॉयलेट के चित्र, दूरी और दिशा मोबाईल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। संजय कुमार ने कहा कि सूचना तकनीक के उपयोग की यह कवायद शहर को और अधिक क्लीन बनाएगी।
Comments are closed.