सर्प दंश के मामले में अस्पताल में नही होता समुचित इलाज
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के चकभारो पंचयात के विनय-प्रभा बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजेश वर्मा के असमायिक निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने मर्माहत परिवार के प्रतिं सम्बेदना व्यक्त करते हुए कहे की आए दिन सर्पदंश से अधिक मौते हो रही है!जो दुखद है!इस मामले में स्थानीय अस्तपताल जिम्मेवार हैं, क्योंकि अक्सर दवाई के गुणवक्ता के साथ अस्तपताल में चिकित्सको के अभाब भी एक कारण हैं! जिसके चलते सांप काटने से मौतों में कमी के बजाय बढ़ता ही जा रहा है! दुखद है!दूसरी ओर पार्टी प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि प्राचार्य राजेश वर्मा जी काफी मिर्दुभाषी,मिलन सार, नेकदिल इंसान थे!इनका निधन समाज के लिए भी अपूर्णीय क्षति हैं! भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे! सम्बेदना व्यक्त करने वालो में पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुश सलाम, प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर,प्रदेश सचिव शशि यादव,रंजन यादव,समीर पाठक,गणेश यादव,मुखिया इंदल यादव,दीपक यादव,भारती झा,नीलम छापड़िया, प्रलाद पोद्दार,नरेश निराला,चंद्रकिशोर यादव,मुकेश यादव,बबलू पासवान,जितेंन्द्र भगत,संजय यादव,अभिषेक झा,अखिलेश यादव,मंजूर आलम,अशफाक आलम,शर्फराज आलम,अभिमन्यु यादव,अंगद यादव,अनुरुद यादव,असलम सामिल है।
Comments are closed.