जिला अध्यक्ष सन्नी पहले से कस चुके है कमर
चाईबासा।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले होने लगी राजनीतिक गलियारों में चर्चा
इधर जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू का भी लोकसभा चुनाव की तैयारी की चर्चा
दोनो के बीच अभी से ही शुरू हो चुका है घमासान
प्रदीप बालमुचू ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ खोला है मोर्चा।
खैर जो हो पर राजनीति एक ऐसा प्लेटफार्म है जो यहां पर कुछ भी स्थायी रूप में लौंग टर्म तक नही चलता है ।मनमुटाव वाकयुद्ध समेत गुटबाजी के बाद पुनः एक जुटता दिखाई पड़ती है ।
इसी बीच कांग्रेस के ही एक धड़ा से जो खबर मिल रही है उससे ये बात सामने आई है या चर्चा हो रही है इस बार के चुनाव में कांग्रेस झामुमो के बीच गठबंधन होने की अधिक उम्मीद है ऐसे में जमशेदपुर या सिंहभूम सीट एक को कांग्रेस छोड़ेगी इस पर इस बात की चर्चा हो रही है डॉ अजय कुमार लोकसभा लड़ेंगे ऐसे में अधिक उम्मीद या संभावना दिखाई पड़ रहा है कांग्रेस जमशेदपुर ले सकती है।खैर जो हो ये तो भविष्य में ही तय होगा पर चर्चा जोरों पर चल रहाहै।
Comments are closed.