सरायकेला- खरसावां ।
जिले के गम्हरिया थाने के पास से गुप्त सूचना के आधार पर चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 135 किलो गाजां के साथ गम्हरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त गांजा का बाजार मूल्य सात लाख बताया जा रहा है. उध्रर पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयोग किए जा रहे एक स्कॉर्पियों को भी जब्त किया है. वैसे जिले में लगातार गांजा तस्करों की गिरफ्तारी से एक बात साफ हो गया है कि जिले को गांजा तस्कर सेफ जोन के रूप में प्रयोग कर रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान जिले के कई थाना क्षेत्रों से कई क्वींटल गांजा जब्त किया गया है. औऱ इस खेल के कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बावजूद इसके जिले में लगातार गांजा तस्कर सक्रिय हैं. वैसे इस बार भी तस्क ओडीसा के रास्ते सरायकेला ओर जमशेदपुर होते हुए बिहार तक गांजा ले जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसको जिला पुलिस ने सक्रीयता दिखाते हुए विफल कर दिया है. उधर गिरफ्तार चारों तस्करों में प्रेम प्रधान जो कि गांजा तस्कर मामले का किंग पिन बताया जा रहा है उसके अलावे मनीष गिरी, मुकेश कुमार, और दिनेश महतो को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
Comments are closed.