चाण्डिल ।
कांड्रा में आज ग्राम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान सुरेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।पूर्व में जो बैठक मैं मुखिया कांड्रा पंचायत के द्वारा योजनाओं का हिसाब नहीं दे पाने से सभी ग्रामीण काफी आक्रोश में थे । इस बैठक में वर्ष 16-17 और 17- 18 का खर्च का ब्यौरा दिया गया । कांड्रा पंचायत में आने वाले दिनों में जो भी योजना का चयन किया जाए उसको ग्रामसभा से मंजूरी के बाद ही योजनाओं को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया । इस सभा में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर झूरिया बाँधा घाट के गेट का निर्माण, दुर्गा पूजा मंदिर के समीप पी0 सी0 सी पथ ,और थाना परिसर के समीप में स्थित चापाकल में सोलर जल पथ के निर्माण पर सहमति बनी जिसे जल्द कार्यवियन हेतु ग्राम सभा की मजुरी दी गई । इस बैठक में एस0के0जी0 कॉलोनी के पी0सी0सी पथ नाली की व्यवस्था, छोटा तालाब में काली मंदिर बस्ती, श्मशान घाट झुरिया में विद्युत व्यवस्था करने की मंजूरी । बानाडूंगरीमें पी0सी0सी पथ, वीडियो कॉलोनी में पीसीसी पथ, सह नाली का निर्माण । बाजार में सफाई हेतु एक समिति का गठन किया गया । इस बैठक में सफाई की निगरानी हेतु एक कमेटी का गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश कुमार राजू महेश कालिंदी, सुनील मंडल, पवन महतो आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई ।ताकी बाजार में हो रहे समस्या के वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर आदेश प्राप्त करने के उपरांत यहां साफ सफाई का कार्य दिया जा सके । सर्व सम्मति से रावण दहन, दुर्गा पूजा कमेटी इसके सभी पवित्र स्थानों की सफाई यथाशीघ्र कराने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति समिति से पारित किया गया । इधर ग्रामीणों द्वारा गोपाल कृष्ण,गुप्ता, और मोहम्द हसन बाजार में पानी बहाने का भी ग्रामीणों ने विरोध किया । इसे नोटिश के ध्यान से पानी का व्यवस्था नाली का निर्णय लिया गया । दुसरे दिन बैठक में भी कांड्रा ग्राम सभा में ग्रामीणों ने कांड्रा पंचायत की मुखिया का जोड़रदार विरोध किया गया । और जो भी लेखा जोखा कांड्रा पंचायत की मुखिया के द्वारा दिखाया गया इसमे ग्रामीण संतुस्ट नहीं दिखे जिससे कांड्रा के ग्रामीणों ने ने मुखिया का विरोध किया । इस बैठक में पूर्व सांसद प्रतिनिधी प्रकाश कुमार राजू,प0स0स0 होनी सिंह मुंडा, मुखिया शंकरी सिंह,पवन महतो,लाल बाबू महतो, कृष्ण नारायण गोप, विश्वनाथ रजक,अंगूर महतो,पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो,तथा सुनील मंडल तथा सभी ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.