अपने घर या दुकान पर रखे डस्टबिन के साथ सेल्फी लेकर करें पोस्ट
लकी ड्रा के माध्यम से ऐसे तीन लोगों को 2 अक्टूबर को दिया जायेगा स्मार्ट फ़ोन
जमशेदपुर।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से शहरी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ” सेल्फी विथ डस्टबिन” नाम से एक अभिनव पहल शुरू की गई है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मानगो के नागरिकों को अपने अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में निजी डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करने हेतु उक्त पहल की गयी है। एक ही प्रकृति का कचड़ा निकलने वाले प्रतिष्ठान में एक डस्टबिन से काम चल जायेगा किन्तु जहाँ गीला और सूखा दोनों प्रकार का कूड़ा निकालता हो (जैसे कि घर, अस्पताल, होटल आदि ) वहां डबल डस्टबिन के साथ सेल्फी लेकर भेजना होगा।
कैसे भेजें सेल्फी
मानगो के नागरिक उपरोक्त सेल्फी [email protected] पर अपना नाम पता लिखकर ईमेल कर सकते हैं या सेल्फी का प्रिंट निकलवा कर मानगो अक्षेस कार्यालय में जमा करा सकते हैं। संजय कुमार ने बताया कि इसके लिए “Selfie With Dustbin” नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है, फेसबुक उपयोग करने वाले नागरिक अपनी सेल्फी फेसबुक खाता के माध्यम से भी उक्त पेज पर पोस्ट कर करते हैं।
पुरस्कार/ सम्मान
बताया कि अंतिम तिथि 30 सितम्बर से पहले तक प्राप्त सभी सेल्फी भेजने वालों की सूची बनाकर लकी ड्रा के माध्यम से चुने गए तीन लोगो को गाँधी जयंती के अवसर पर स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा। इतना ही नहीं डस्टबिन के साथ सेल्फी भेजने वाले प्रथम 50 नागरिकों को मानगो अक्षेस की तरफ से प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
Comments are closed.