सभी घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर प्रखंड़ अस्पताल भेजा गया
सभी घायलों को आंशिक रूप से चोटे लगी
चाईबासा ।
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के आनंदपुर प्रखंड के खटंगबेड़ा गांव में मंगलवार की सुबह छह बजे राबुकेरा से मनोहरपुर के बीच चलने वाली यात्री बस jh01v-5557 दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण बस में सवार पांच यात्री घायह हो गये.हलांकि सभी घायल यात्री को आंशिक रूप से चोटे आई है.बताया गया की घटना की सुचना मिलते ही आनंदपुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल व स्थानिय लोगों ने सहयोग कर सभी घायल यात्री को इलाज के मनोहरपुर प्रखंड अस्पताल भेजा गया है.घायल यात्री में मुख्य रूप से दिपिका लुगून, प्रमिला बराईक, पुरूत भुईयां, सहदेव सिंह व सुखमती बारला को चोटे लगी है.
Comments are closed.