ओपी से महज चंद लम्हों की दुरी पर हुआ चोरी का वारदात
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के बलवाहाट ओपी से महज कुछ दुरी पर स्थित बलवाहाट चौक पर एक रेडिमेड कपड़ा की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे कुन्डी को तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
चोरों ने दुकान में रखे किमती रेडिमेड कपड़े जिसकी अनुमानित लागत करीब ढाई लाख रूपये मुल्य सहित गल्ले में रखे पांच हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।घटना की सुचना पर ओपीध्यक्ष मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही पीड़ीत दुकानदार शिवेन्द्र पौद्दार ने ओपी में लिखित जानकारी दे चोरों का गिरफ्तारी सहित माल की बरामदगी की गुहार लगाई है।दिये गये आवेदन में पीड़ीत दुकानदार ने कहा कि अन्य दिनों की भांति 27 अगस्त की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया सुबह दुकान से सटे पड़ोसीयों ने सुचना दिया की दुकान में चोरी हो गया। आने पर देखा की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
वही स्थानिय लोगो ने चोरी का उद्भेदन करने के लिये पुलिस को एक सप्ताह का अलटिमेटम दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उद्भेदन नही हुआ तो उग्र आंन्दोलन को बाध्य होगा।
इस संबंध में ओपीध्यक्ष मनोज प्रसाद से पुछे जाने पर बताया कि जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा साथ ही चोरी का समान भी बरामद कर ली जायेगी।
Comments are closed.