70 से 80 हज़ार की आबादी है प्रभावित
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार की जा रही थी मांगे
चक्रधरपुर।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि हातगम्हरिया डीवीसी पावर सब स्टेशन में जल्द ही 5 एमवीए का नया ट्रांसफर्मर लग जायेगा।इसके लिए वे जीएम (विद्युत) एवम एमडी से वार्ता कर तत्काल 5 एमवीए का ट्रांसफर्मर लगाने का निर्देश दिए है जल्द ही प्रभावित इलाके में पूर्व की भांति विधुत आपूर्ति बहाल होगी।
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा की हातगम्हरिया क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता व प्रमुख लोगों के द्वारा लगातार उनसे संपर्क कर इस दिशा में पहल करने की मांग कर रहे थे साथ ही स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराएं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आम जनता की समस्याओं के ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग जीएम व एमडी से तत्काल वार्ता किये एवम हातगम्हरिया के डीवीसी पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए का ट्रांसफर्मर लगाने का निर्देश दिए दोनो ही अधिकारियों ने उन्हें आश्वत किया है कि जल्द ही ट्रांसफर्मर लग जायेगा।
श्री गिलुआ ने कहा कि कहा कि हाटगम्हरिया, मझगांव व कुमारडुगीं प्रखण्ड की एक बड़ी आबादी अंधेरा में डूबा हुआ है।
विदित हो कि विगत दिनों हाटगम्हरिया पावर सब स्टेशन का फियुज फट जाने से भंयकर आग लग गई.आग काफी तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रास्फर्मर जल कर राख हो गया.इस घटना के कारण मझगांव, हाटगम्हरिया व कुमारडुंगी प्रखंड़ के 70 से 80 हजार लोगों के घरों में अंधकार छा गया.
**
डीवीसी हातगम्हरिया के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की मांग
चक्रधरपुर।
डीवीसी हातगम्हरिया के पावर सब स्टेशशन की रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की मांग प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सा सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि डीवीसी हाटगम्हरिया के पावर सबस्टेशन के रखरखाव में विभाग के बड़े अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है यहां पर सारे उपकरण टीचर पार्टी में ठेका रहता है यही नहीं पावर सबस्टेशन के रखरखाव के प्रति भी अधिकारियो कस न,र्थीक नही है ठीक नहीं है इस पर भी ध्यान देते हुए जानकार लोगों की लोगों को पदस्थापित करने की मांग की है
Comments are closed.