रांची ।
खूंटी सदर अस्पताल में कल असमाजिक तत्वों द्वारा की गई मार-पीट तथा सरकारी सम्पति को क्षतिग्रस्त करने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों एवं महिला-पुरूष चिकित्साकर्मियों की हडताल जारी है।आज पूर्वाह्म से ही अस्पताल परिसर में धरना जारी।इस बीच अस्पताल में चिकित्सा कार्य ठप्प है।सुदूर गांवों से ईलाज के लिए आए मरीजों तथा उनके परिजनों के समक्ष परेशानी का आलम।सभी को हडताल समाप्त होने का इंतजार।इधर चिकित्सक तथा कर्मचारियों का नारा बुलंद-बचेंगे तो बचाऐंगे-सुरक्षा मुहैया कराओ।उपायुक्त को संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन।उधर घटना को अंजाम देने वाले लगभग 25 में से 5 या 6 को पुलिस ने फिलहाल तक गिरफ्तार कर लिया
Comments are closed.