सरायकेला-सिल्ली रांगामाटी मुख्य पथ पर टीकर मे जर्जर सङक हादसे को दे रहा आमंत्रण

87
AD POST

सरायकेला(ईचागढ)

AD POST

— प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी मुख्य सङक पर टीकर मे पीसीसी सङक बङे बङे टूकङो में बँट गया है । जिससे सङक खतरनाक बन गया है । उक्त सङक पर जमशेदपूर ,राँची एवं सरायकेला के लिए दर्जनों बसें आना जाना करते हैं । ग्रामीणों के अनुसार 18 वर्ष पहले तत्कालीन बिधायक अरविन्द सिंह के बिधायक निधि से दो हजार फीट करीब 4 लाख की लागत से बनाया गया था । बालु लदे हाइवा एवं कोयला लदे ट्रक व भारी वाहन चलने से कहीं सङक धंस गया है तो कहीं बङे बङे परत पीसीसी उखङ गया है । दर्जनों छोटा चक्का भेन व छोटी कारें आदि परिचालन बंद हो गया है । उक्त पीसीसी सङक बनने के बाद से एकवार भी मरम्ती नही हूआ । उक्त पीसीसी पथ पर कभी भी बङा हादसा हो सकता है । .ग्रामीणो का मांग है की हाइवा व भारी वाहनों का परिचालन पर तत्काल रोक लगना चाहीए ताकी बस सेवा वाधीत न हो ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More