गम्हरिया
—–
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत गम्हरिया के वार्ड पाँच स्थित शिवपुरी मुहल्ला में कई जगहों पर बने चैम्बर और पाईप की सफाई कर विगत कई माह स ेजल जमाव का दंश झेल रहे लोगों को निजात दिलाई गई। विदित है कि विगत तीन माह से उक्त मुहल्ले में वर्षा का जल व गंदा पानी का जमाव रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई घरों में दो से तीन फीट पानी जमा होने से लोग निचले तल्ले का मकान छोड़ ऊपरी तल्ले में रह रहे थे। गंदे पानी के जमाव के कारण कई लोग बीमार भी पड़ गए थे। मुहल्लावासियों द्वारा इस बावत स्थानीय पार्षद समेत जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष कई बार जल निकासी कराने की गुहार लगाई गई थी। किन्तु निजी जमीन बीच में आ जाने के कारण जल निकासी संीाव नहीं हो रही थी। स्थानीय पार्षद धनन्जय गुप्ता के प्रयास से सरायकेला के अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर जमीन मालिकों के साथ मिलकर अन्ततोगत्वा इसका हल निकाला गया और जल निकासी कराई गई। मुहल्लावासियों ने बताया कि वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष वरसात के दिनों में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने इसका स्थायी समाधान कराने की मांग किया है।
Comments are closed.