चाण्डिल :- कांड्रा स्टेशन के यात्रायों अब आधुनिकत्म सुविधा का लुप्त उठा सकेंगे । शनिवार को पूर्व रेल चक्रधरपुर मंडल के अभियंता सुशील कुमार सौरव ने दौरा किया कांड्रा स्टेशन का पूरा जायज लेते हुए सुशील कुमार सौरव ने कहा की कांड्रा स्टेशन में यात्रियों के लिए बने पुराने शौचालय को तोड़ कर एक नया शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ओर स्टेशन में पेयजल की सुविधा और यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लेस वेटिंग रूम को बनाया जाएगा । स्टेशन परिसर में यात्रियों का ठहराव के लिए खराब सेट को हटा के नए सेट को लगाया जाएगा। और पुराने सीढ़ी की मरम्मत की जाएगी और नया टाइल्स लगाया जाएगा । जिसमे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और जो भी जन जन सुविधा हो उसको पुरा की जाएगी । इस बीच स्टेशन का सुशिल कुमार सौरव मंडल अभियंता पूर्व चक्रधरपुर ने कांड्रा आर0 पी0 एफ0 बैरक का भी दौरा किया और साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा इस बीच मुख्य रूप से आर0 पी0 एफ0 के अवर निरीक्षक जे0एस हरितवाल तथा सहायक अवर निरीक्षक एस0 के बेहरा उपस्थित थे ।
Comments are closed.