विधायक तारकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में रौशन आरा,रितेश रंजन ने समस्याों से कराया अवगत
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के समुचित विकास को गति देने के लिए कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता रितेश रंजन, नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा एवं समाजसेवी मोहम्मद मोजाहिर आलम ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा और प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से भेंट की।
नगर पंचायत के सभी समस्याओं से अवगत कराते हुये शिष्टमंडल ने मुख्य रुप से नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या पर विस्तार से जानकारी मंत्री के दी। जिस पर प्रधान सचिव ने कहा कि एक प्रस्ताव नक्शा के साथ भेजें अविलंब बुडको के माध्यम से इसे जमीनी रूप दिया जायेगा।
वही आवास योजना पर अधूरे इंदिरा आवास की किस्त मिलने के उपरांत आवास से वंचित नपवासियो के संबंध में प्रधान सचिव ने कहा कि एक सूची लाभुकों के विवरण के संग भेजे विचार किया जायेगा।नगर पंचायत में श्रम बल की कमी का मुद्दा भी पटना में उठा, जिस पर प्रधान सचिव ने अविलंब मार्गदर्शन भेजीने की बात कही।पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन एवं नप उपाध्यक्षा ने संयुक्त रुप से मंत्री एवं प्रधान सचिव से आग्रह किया कि हम लोग इस नगर पंचायत को बिहार का मॉडल नगर पंचायत बनाना चाहते हैं बस आप लोगों का सहयोग चाहिए।जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोई कमी नहीं रहने दिया जायेगा।आप लोग विकास को गति दे सरकार आपके साथ हैं।
कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर मेरा गृह क्षेत्र है और वहां की मिट्टी से मुझे लगाव है हमेशा यहां की समस्या ध्यान में रहती है इसलिए यहां के विकास में मेरा हमेशा सहयोग रहेगा।
Comments are closed.