जमशेदपुर ।
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में विधायक निधि से तैयार हो रहे शौचालय में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है ।
बताया जाता है कि कॉलेज परिसर में विघायक नीधि से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।कॉलेज के छात्रों के अनुसार शौचालय के निर्माण गुणवक्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है। इसकी शिकायत कॉलेज के छात्रो के द्वारा प्राचार्य के पास कई बार की गई थी। लेकिन प्राचार्य ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। अतं इसके खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को इसके निर्माण कार्य को बंद करवा दिया ।
इस सबंध में विद्यार्थी परिषद के जिला सचिव महेश कुमार वर्मा ने बताया कि कालेज के प्राचार्य के मिली भगत से यह घटिया निर्माण कार्य चल रहा था जिसे बंद करवा दिया गया है ।
वही कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार ने छात्रो के द्वारा लगाए गए आरोप को नकारते हुए कहा कि घटिया निर्माण की शिकायत उन्हें भी मिली है और उनके द्वारा इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है।विभागीय कार्रवाई के लिए कह दिया गया है।
Comments are closed.