गम्हरिया।
बुरुडीह पंचायत समिति की बैठक में पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने किया। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विभागों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता पर चिंता जतायी गई। स्वास्थ्य विभाग के सहिया समेत अन्य कर्मियों को पंचायत के टोले-मोहल्ले में घूम-घूमकर साफ-सफाई कराने एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया, डायरिया आदि होने पर पंचायत को अविलंब सूचना देने का निर्देश ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य सहियाओं को दी गई। इस मौके पर पंचायत कार्यकारिणी सदस्य, कनीय अभियंता, सहिया समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.