जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सरस्वती शिशु विधा मंदिर में एक शिक्षक पर स्कुल के एक छात्र को दुसरे छात्रों द्वारा पिटवाने का एक मामला प्रकाश में आया है, घटना से आक्रोशित छात्र के परिजन और बस्ती वालो ने स्कूल पहुचकर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष के साथ साथ स्कुल के प्राचार्य को भी घंटो बंधक बनाये रखा। इस मामले को लेकर स्कुल परिसर में घंटो हंगामा चलता रहा। छात्र के परिजनों का आरोप है की 31 जुलाई को बागबेड़ा निवासी और स्कुल के कक्षा 5 के छात्र सौरव कुमार की किसी बात को लेकर शिक्षक बलदेव आचार्य ने पिटाई कर दी थी जिसे उसे कान में चोट भी लगी थे , दो दिनों बाद सौरभ जब स्कुल पंहुचा तब उसी शिक्षक ने फिर उसके कक्षा के दुसरे छात्रों से उसे पिटवा दिया, पुरे मामले की जानकारी सौरव ने जब घर पहुच अपने अभिभावकों को दी तो उसके अभिभावकों के साथ स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और स्कुल पहुच स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल को ही घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की ,इधर घटना की जानकारी मिलने पर बागबेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुची और मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन लोग इतने उग्र थे की आरोपी शिक्षक, प्राचार्य और स्कुल कमिटी के अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने स्कुल प्राचार्य शिव पूजन प्रसाद और स्कूल प्रबंधन कमिटी के साधु राम जैन को कमरे में काफी देर तक बंद कर रखा काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल और अभिभावक संघ के सदस्यों ने हंगामे को शांत करवाया औरदोनो पक्ष कोथाना ले आई मामले में प्रिंसिपल का कहना है आरोपी शिक्षक को कार्रवाई करते हुए स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है । डी एस पी विमल कुमार ने कहा आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.