सरायकेला।
झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा आदित्यपुर नगर निगम के बंतानगर में महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत विगत दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 66 परिवार जो कि अवैध रूप से प्रस्तावित योजना जमीन पर कब्जा कर रहे थे उन्हें हटा दिया गया इधर विस्थापित हुए परिवारों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए विस्थापित सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की मांग की है भारी संख्या में नगर निगम कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने पहुंचे विस्थापित परिवारों ने आवास बोर्ड और नगर निगम कार्यालय पर अनदेखी का भी आरोप लगाया है विस्थापितों ने आवास बोर्ड द्वारा उन्हें हटाये जाने के बाद नगर निगम के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिनकाफी समय बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है है वही अब इंटक के जिला कमिटी के सहयोग से आगे आन्दोलन का निर्णय लिया गया है
Comments are closed.