गम्हरिया
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के लाभुकों के बीच गैस चुल्हा का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री रीता मंडल ने बताया कि उŸामडीह की सुमित्रा देवी, बसंती महतो, अंचला दास, रजनी महतो, मंजू कालिंदी, उजला दास, आरती महतो, अल्का महतो, व ममता दास, संपड़ा के मुुक्ता गोस्वामी, शहरबेड़ा की मीना देवी, तथा बनडीह की पूर्णिमा महतो को इस योजना के तहत गैस चुल्हा प्रदान किया गया।
Comments are closed.