रांची।
आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से आये झारखंड के सहप्रभारी श्री देव कुमार ने की। बैठक में सभी विधानसभा के पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। इस बैठक में प्रत्येक विधान सभा के सेक्टर और सर्किल स्तर पर संगठन के विस्तार की रिपोर्ट ली गयी। साथ ही पूरे राज्य में जोरदार ढंग से किसान न्याय आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया । आगामी 3 सितंबर को रांची में राज्य भर से हजारों किसान अपने न्याय के लिए हुंकार भरेंगे तथा किसान विरोधी केंद्र और राज्य सरकार को सख्त चेतावनी देगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के वादे से मुकरने के विरुद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। किसनों के प्रति रघुवर सरकार की संवेदन हीनता के खिलाफ राज्य भर के किसानों को गोलबंद किया जाएगा। बैठक में झारखंड में किसानों के आत्महत्या का सिलसिला रोकने तथा नकली बीज वितरण एवं फसल बीमा में हुए घोटाले पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में श्री प्रेम कुमार, लक्ष्मण सिंह, दिनेश महतो, बिनोद केरकेट्टा , विजय कृष्ण, एतवा टोप्पो, परवेज़ सज्जाद, दिगम्बर साहा , सीमा चंद्रवंशी , हरदयाल यादव , फ़िरोज़ नैयर आदि सहित सभी जिलों के संयोजक उपस्थित थे।
Comments are closed.