गम्हरिया।
शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट योगदान एवं प्रदर्शन करने हेतु सरकार की ओर से राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, गम्हरिया के शिक्षकों समेत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां द्वारा सरायकेला में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया गया है। विद्यालय के प्राचार्य मिठाई लाल यादव ने बताया कि सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के लिए भी यह गौरव की बात है। सम्मानित शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव, शिक्षक संजय कुमार सिंह के अलावा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र मनोज मुरुम, इंटर वाणिज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रविचन्द्र कैवर्त, मोहम्मद अकरम तथा पृथ्वीराज मार्डी आदि शामिल हैं।
Comments are closed.