जमशेदपुर-मुगलसराय और गया के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त का असर टाटानगर में भी

77

जमशेदपुर।

मुगलसराय रेल मंडल के धनेक्षा और कर्मनाशा के बीच मालगाड़ी का दुर्घटना होने का असर टाटानगर हो कर गुजरनेवाली ट्रेनो पर भी पडा। टाटा होकर गुजरनेवाली 12801 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , 12444आनन्दबिहार- संतरागाछी एक्सप्रेस.22858 आनन्द बिहार – हल्दिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। यह ट्रेन टाटानगर अपने नियत समय से कई घंटे विलंब से टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

इन ट्रेनो मे नई दिल्ली से 1 अगस्त को चली 12801 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मुगलसराय- पटना- आसनसोल, जयचंडीपहाड़ , भोजुडीह बोकारो पुरुलिया और टाटानगर के रास्ते चल रही है।  वही आनन्दबिहार से 1 अगस्त को चली 12444 आनन्दबिहार-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को  मुगलसराय- पटना- आसनसोल, जयचंडीपहाड़ , अनारा , पुरुलिया के रास्ते  टाटानगर आएगी। और 1 अगस्त को .आनन्द बिहार से 22858 आनन्द बिहार – संतरागाछी सुपराफास्ट एक्सप्रेस को भी इसी रास्ते से टाटा लाया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More