जमशेदपुर- देश की रक्षा नीति में हो बदलाव, सैनिकों के मनोबल का रहे ख्याल

87
AD POST

जमशेदपुर।

कार्रगिल का युद्ध विश्व इतिहास का वह काल था जब पूरी तरह विपरीत परिस्थिति और दुर्गम क्षेत्र में लड़े जाने के बाद भी विजय श्री प्राप्त की। यह भारतीय सेना का पराक्रम ही था।यह बात आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित कार्रगिल पराक्रम यात्रा का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि सेना कैम्प सोनारीके मेजर पुनीत बेदी,सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार,क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री श्री राजीव कुमार और 1965 के वीर हवलदार राजदेव सिंह थे।इस अवसर पर सैनिकों के सम्मान और युद्ध इतिहास को तरुणों के बीच ले जाने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रशंसा की।शहीद स्मृति स्थल गोलमुरी में पुष्पाआर्चना किये गए। उसके बाद आरम्भ में अतिथियों का स्वागत परिषद के पूर्व सैनिकों ने किया। तत्पश्चात युध्दवीरों का सम्मान पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर किया गया।

युद्धवीर जिनका सम्मान किया गया
हवलदार राजदेव सिंह,हवलदार मानिक वरदा, हवलदार विनय यादव,हवलदार विजय कुमार,हवलदार जसबीर सिंह,नायक शत्रुघ्न प्रसाद,सार्जेंट तापस मजूमदार ,हवलदार बिरजू कुमार।
फ्लैग ऑफ के उपरांत 450।500 बाइक के साथ पराक्रम यात्रा का दो पंक्तियों में आईम्भ हुआ।
रूट जिससे यात्रा गुजरी
गोलमुरी,साकची मुख्य गोलचक्कर,रामलीला मैदान,बाराद्वारी होते हुए भालूबासा हनुमान मंदिर के पास समाप्त हुआ।

संस्था जिनकी रही भागीदारी
नमन,क्रीड़ा भारती, बजरंग सेवा संस्थान,राष्ट्रचेतना,अभुदय, वौइस् यफ ह्यूमैनिटी,नरेश मोहन स्मृति संस्थान,शिव मंदिर समिति।

AD POST

नारे लगे
भारत माता की जय,वन्दे मातरम,कार्रगिल के वीर अमर रहें,पाकिस्तान मुर्दाबाद,पूर्व सैनिक सेवा परिषद ज़िंदाबाद। ज़िंदाबाद।

समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि और नमन के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद को शहर का प्रेरणाश्रोत और मार्गदर्शक संगठन बताया जिससे शहर की तरुणाई में राष्ट्रप्रेम का ज्वार प्रवाहित हो सके।
नमन की टीम ने भी वीरों का सम्मान किया जिसमें
बंटी सिंह, शैलेश गुप्ता,विजय सिंह,जुगुन पांडेय,प्रिंस,

का अहम योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में लगभग 500 बाइक और600 देशभक्त शामिल हुए.

पराक्रम यात्रा का नेतृत्व वरुण कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।संयोजक सिद्धनाथ सिंह और संहा संयोजक मनोज ठाकुर,अवधेस कुमार,कृष्णमोहन सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सिंह को अतिथि श्री काले ने सम्मानित किया।
।मुख्य रुप से उपस्थित रहे
परिषद के बृज किशोर, सुशील,अभय,राजेश राजीव रंजन, जावेद,विनय,रमेश,दीपक,दया भूषण,उत्पल,अजय रामशबकर,जसबीर,तापस,मिथिलेश,मनोज,तारकेश्वर मॉल,योगेश,नरेंद्र पंडित्,अमृतेश,जितेंद्र, शिवसंकर चक्रवर्ती, संजय,संजीव कुमार, मंजीत सिंह,दीपक शर्मा सहित 170 पुर्व सैनिक ।
अन्य लोगों में हरी,सागर ,सतनाम,आसुतोष ,विक्रम,सुभाष, राजकुमार, रणधीर,सत्येंद्र,मनोज, सहित ।
धन्यवाद ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष  बृजकिशोर ने किया और मीडिया, प्रसाशन, और सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।

वरुण कुमार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More