सरायकेला।
राजद के द्वारा आगामी 27 अगस्त को पटना स्थित गांधी मैदान में राजद सहित अन्य 18 विपक्षी दलों द्वारा आहूत भाजपा भगाओ, देश बचाओ महारैली में कोल्हान से हजारों कार्यकर्ता व नेता शामिल होंगे व सफल बनायेंगे. यह जानकारी राजद के प्रदेश सचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने आज ïïïवीणापानी टावर में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि महारैली की तैयारी हेतु 30 जुलाई को प्रदेश राजद की बैठक आहूत की गई है, जिसमें जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह रैली वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव का परिणाम तय करेगा. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनाउल्लाह अंसारी, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव व ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे. पलामू के राजद के प्रभारी बने पुरेंद्र
राजद द्वारा आगामी 27 अगस्त को पटना में आहूत महारैली को सफल बनाने में झारखंड राजद की टीम भी जुट गई है. इस हेतु राजद के प्रदेश सचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह को पलामू जिला का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही अन्य जिला में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
Comments are closed.