ATM पीन नबंर पुछ कर निकाल ली राशी
जमशेदपुर।
ATM का पीन नबंर पुछ कर एकाउण्ट से 13 हजार रुपया निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पिड़ीत के द्वारा एस एस पी को आवेदन देकर शिकायत की गई है। पिडीत isi सिक्युरिटी में गार्ड का काम करता है।
इस सबंध में पिड़ीत सिकदंर दास ने बताया कि 22 जुन को शाम को जब मै डयुटी के दौरान मुझे फोन नबंर 7485848235 से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति अपने को ब्रांच मैनेजर बताया और मुझसे मेरा आधार नबंर मांगा । कहा कि आपके खाता को आधार नबंर से जोड़ना है उसके बात मे आकर मैने आधार नबंर बता दिया । उसके बाद उसने मेरे से ए टी एम की पीन नबंर मांगा। मैने उसे atm का पीन नबंर भी दे दिया। उस वक्त मेरे खाता में जमा 4224 राशी निकाल ली गई। उसके बाद जब मेरे खाते मे मेरा वेतन 8858 रुपया आया उसे भी निकाल लिया गया। एक सप्ताह पूर्व मेरे पास बैंक से मैसेज आया कि आपका खाता सीज हो गया। इसकी जानकारी लेने मे बैक गया तब पता चला कि मेरे खाते से पैसा निकाल लिया गया है। जब इस मामले की शिकायत करने टेल्को थाना में किया। वहां मेरे नबंर पर जांचे परखे बिना मेरे आवेदन को रख दिया। और कहां कि मरा हुआ आदमी सिम चला रहा है उससे पैसा मिलता है। वही पिडीत ने एस एस पी से मांग कि है कि मेरे आवेदन पर विचार कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे। ताकि मेरे तरह से और कोई इस तरह ठगी का शिकार न हो ।
Comments are closed.