डालटनगंज ।
चैनपुर से मरीज को रांची इलाज कराने ले जा रहे 4 लोग लोहरदगा सीठियो कोयल नदी में बह गए ।बोलेरो एम्बुलेंस में सवार हो कर रांची जा रहे लोग जैसे ही कोयल नदी पुल के बीच pauche गाड़ी की स्टार्ट बंद हो गयी । गाड़ी से ड्राईवर और राकेश रजक उतर कर गाड़ी को धका देने के लिए आदमी की तलाश करने गए तब तक नदी का जल स्तर बढ़ गया और बोलेरो में बैठे 4 लोग गाड़ी सहित नदी में बह गए ।मौके पर डीसी विनोद कुमार sdo राज maswaram सहित पुलिस के लोग घटना स्थल पर पहुच कर डूबे लोगो की तलास कर रहे हैँ।
डूबने वालो में गोपाल प्रसाद 55 शांति देवी 50 कौशल किशोर 28 और आशा प्रिया 18 वर्ष है ।सभी डुमरी चैनपुर पलामू के है ।गोपाल प्रसाद को ही इलाज के लिए ले जाया जा रहा था ।
Comments are closed.