चार दिनो से लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम का जल स्तर 182.50 पर पहुंच गया. मंगलवार को चांडिल डैम का दस गेट को खोल दिया गया है. 4 गेट को तीन-तीन मीटर व 6 रेडियल गेट को दो-दो मीटर खोल दिया गया है. सोमवार को चांडिल डैम का जल स्तर रात 8 बजे तक 181.60 मीटर था. मंगलवार को चांडिल डैम का जल स्तर 182.50 हो गया है. । जल स्तर खतरे के निशान से उपर वहने से जमशेदपुर के कई इलाके प्रभावित होगें एवं डैम के जल स्तर बढ़ने से ईचागढ़ के कई विस्थापित क्षे़त्र में पानी घुसा । प्रभावित क्षेत्र से लोग पलायन एवं कुछ स्कुल एवं पातकुम पुल पर आशियाना लिये जीवन गुजर बसर कर रहे है । क्षेत्र में अवतक अपदा प्रबंधन की ओेर से रहात एवं बचाव का कार्य नही देखने को मिला । अनुमण्डल पदाधिकारी क्षेत्र के लगातार दौरे पर है ।
Comments are closed.