चांडिल। ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत अंतर्गत चिरुगोड़ा से काठघोड़ा होते हुए सिल्दा जाने बाली ग्रामीण सड़क काफी जर्जर स्थिति मे था. उक्त सड़क पर बरसात के दिनो मे चार चक्का, मोटर साईकिल, साईकिल तो दुर की बात पैदल चलने मे भी लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. सड़क के जर्जर स्थिति को देखते हुए रबिवार को पंचायत प्रतिनिधिय व ग्रामीणों ने झमझमाती बारिश के बीच श्रमदान कर पूरे सड़क पर स्लेग डालकर चलने लायक बनाया. इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत टुडू ने बताया कि विभाग के लापरवाही से आज तक उक्त सड़क का निर्माण नही हो पाया है. इस सड़क का निर्माण होने से दर्जन भर गांव समेत दो तीन पंचायत के लोगो को आवगमन मे काफी सुबिधा होगी. उक्त सड़क प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किमी दुरी पर स्थित है, सड़क बरसात के समय सड़क काफी कीचड़दार हो जाता है, जिससे ग्रामीणो को चलने मे काफी परेशानी हो जाता है, उक्त सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण जनता को चलने मे काफी सोहलियत होगी. इस अवसर पर मुखिया निताई उरॉव, भजयुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन महतो, देवेष्वर महतो, लाल माझी, सुभाष कुड़मी, निर्मल उरांव, प्रभात गोप, दषरथ महतो, तुलसी महतो समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.