पंकज आनंद
समस्तीपुर।
शहर में जाम की समस्या आम हो गई है ।स्टेशन चौक,मगरदहि घाट,मथुरापुरघाट,भोला टॉकीज गुमटी ओवर ब्रिज जो कचहरी के पास से चढ़ता है ,आये दिन दर्जनों की संख्या में विद्यार्थी और महिला पुरुष टेम्पो के इंट्सजर में खरे रहते ही और बगल में थाना है लेकिन इस नॉन स्टॉप जगह पर टेम्पू रोज हर घंटे रुकता है और सवारी चढ़ता है।
हाल ही में कुछ माह पूर्व बहुत बड़ी दुर्घट हो चुकी है DM आवास के सामने जिसमे टेम्पू और ट्रक की टक्कर में दो जाने चली गई थी।उसके बाद भी प्रशासन बेपरवा रहती है,अतिक्रमण हुआ और 1,2 दिन रोड खाली रहा और फिर प्रशासन के जीप के सामने बीच सड़क पर ठेला रिक्सा, फल की और अन्य दुकाने रोज सज जाती है।
क्या जिला की सड़के कभी अतिक्रमण मुक्त हो सकती है या नही।
Comments are closed.