सिवान -बसन्तपुर में शहरकोला के समीप बस-बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत

135
AD POST

सिवान।।

AD POST

बसन्तपुर थानाक्षेत्र के सहरकोला सोमवार की शाम बस और बोलेरो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की शाम स्टेट हाईवे 73 पर पटना की तरफ से सिवान की ओर जा रही बस अतुल बिहार नाम की बस और सामने से आ रही बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पटना से आरही उक्त बस सड़क के किनारे खेत में लुढ़क गई।वहीं बोलेरो क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से पिचक गया।इस दर्दनाक भिड़ंत में चालक सहित बोलेरो में बैठे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतकों में एक 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल है।वहीं बोलेरो में बैठे अन्य चार यात्री भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।वहीं इस दुर्घटना के बाद
बस चालक और खलासी दोनों बस छोड़कर फरार हो गए।
मृत्तको की पहचान राघव सिंह,मेघा यादव और बोलेरो चालक शंकर सिंह के रूप में हुई है।बोलेरो चालक जगतपुर महुआरी गाँव का निवासी था।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब बवाल काटा।ग्रामीण मृत्तकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने व बस चालक की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग कर रहे थे।सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया संवाद प्रेषण तक यातायात पूरी तरह से बाधित था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More