मधुबनी-अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति -जिला ईकाई का हो रहा है विस्तार

101
AD POST

किशोर कुमार
मधुबनी
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति -मधुबनी के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने बिहार झारखंड न्यूज़ नेटवर्क को बताया की संगठन तो आपने बहूत देखा होगा लेकिन यह संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सबसे मजबूत संगठन है ।

पत्रकार के हितों व उनके संरक्षण के लिये बनाये गये इस संगठन में हर वक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद पाण्डेय जी एवं उनके साथ-साथ प्रमंडलीय अध्यक्ष / जिलाध्यक्ष एवं कमिटी पत्रकार के हितों के सुरक्षा हेतू कटिबद्ध है !

AD POST

अत: किसी भी तरह की पत्रकार को असुरक्षा कहीं से भी महसूस हो तुरत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति आपके सहयोग को हाजिर होगी !

हमें एक बार आजमायें !
ABPSS संगठन का विस्तार किया जा रहा है । जिसमे 21 कार्यकरिणी सदस्यों जिसमे संरक्षक _सचिव _महासचिव _उपाध्यक्ष _मीडिया प्रभारी _कोषाध्यक्ष _सलाहकार व कार्यकरिणी सदस्यों साथ ही प्रत्येक अनुमंडल व पंचायत से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है ! अगर ऊर्जावान पत्रकार व बोनाफाइट लोगों मे भी है हौसला पत्रकार हित मे काम करने की तो जुड़े सबसे मजबूत संगठन से और पावर के साथ काम करे । विशेष जानकारी के लिये हमारे पर्सनल व्हाट्स अप न .9576305172 पर सम्पर्क करे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More