कोडरमा – 11 जुलाई,
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में पैरेंट्स डे का आयोजन धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ मौके पर आए अभिभावकों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अपने संबोधन में निदेषक अविनाष सेठ एवं मनीष कपसिमे ने कहा कि जीवन में माता-पिता का स्थान सर्वोपरि है। माँ बच्चे की प्रथम गुरू होती है एवं पिता बरगद वृक्ष का वह छाया है, जिसके नीचे पूरा परिवार सुकून पाता है। अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के सी॰ ई॰ ओ॰ प्रकाष गुप्ता ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हमारे माता-पिता एवं अभिभावकों को किसी भी तरह का षारीरिक व मानसिक कष्ट न पहुँचे, यही इस आयोजन की सार्थकता होगी।
मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आदिति, आयुषी, काव्या एवं उनके मित्रों की समूह नृत्य, अदारिका, आरव, नैतिक एवं उनके मित्रों का समूह नृत्य तथा गौरिका, जैना, समृद्धि की नृत्य प्रस्तूति कार्यक्रम को यादगार बना दिया। ओजस, सत्यजित, डौली, अनवेषा, रोषनी एवं वृष्टि की नृत्य प्रस्तूति लोगों को तालियाँ बजाने पर मज़बूर कर दी। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में सन्नी, आयुष, नैन्सी, तनिषा, कनिष्का, आंचल ने ढेरों तालियाँ बटोरी। मौके पर अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे कई खेल का भी आयोजन किया गया। मौके पर डॉ0 अभिजीत रॉय, डॉ0 लूना मित्रा, डॉ0 अषोक, डॉ0 सीमा विष्वास सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी विजय कुमार सिंह एवं अनिता कुमारी, नेहा वर्णवाल, निषा राणा, सारिका देवी, सोनी सिंह, प्रियंका सिंह, बनानी नियोगी, अर्चना चन्दन, मुस्कान जैन, खुषबू खातून, हनि सिंह, षालिनी सिन्हा, निरजा, अल्पना श्रीवास्तव, रेषम नाज, वीणा भदानी, समता त्रिवेदी, बर्नीता नाग, कुसुम कुमारी, सुरजित पौल, दीपा, मोहित, डी॰ एल॰ पटेल, अनिल कुमार दास एवं समस्त विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही। मंच संचालन षिक्षिका अंतरा सील एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक तुषार रॉय चौधरी ने किया।
Comments are closed.