पटना-राज्य में रविवार को हुई बारिश से जहां किसानों को राहत मिली,वहीं इस दौरान ठनका गिरने से 27 लोगों की मौत गयी, जबकि कई झुलस गये. हालांकि,आपदा प्रबंधन विभाग ने 26 लोगों के ही मरने की पुष्टि की है. सबसे अधिक पांच लोगों की मौत वैशाली जिले में हुई,जबकि पटना में चार लोगों की जान चली गयी. राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।प्रदेश में बारिश सोमवार तक मुसलाधार बारश लगातार जारी है।जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।पटना जिले के धनरूआ, दुल्हिनबाजार व फतुहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाआें में ठनके से चार की मौत हो गयी. धनरूआ थाने के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक धर्मेंद्र कुमार भैंस लेकर चराने बधार में जा रहा था. वह खुद भैंस पर बैठा था. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी और ठनका गिरने से धर्मेंद्र व उसकी भैंस की मौत हो गयी. वहीं, इसी थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव के अवधेश प्रसाद की पत्नी कौसमी देवी (30) खेत में काम कर घर लौट रही थी, तभी ठनके की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।दुल्हिनबाजार थाने के सोरमपुर गांव के बधार में वज्रपात से खेत में धान की रोपनी कर रही अविनाश मांझी की 27 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी की मौत हो गयी. वहीं, फतुहा के बाली गांव में निवासी राघो यादव के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव उर्फ रामानुज यादव की भी ठनके से मौत हो गयी. वह बधार में मवेशी चरा रहा था, तभी ठनके की चपेट में आ गया. वैशाली जिले के महुआ और तिसिऔता थाना क्षेत्रों में दो-दो, जबकि महनार में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, रोहतास जिले के काराकाट थाने के औदानी बिगहा, दहियाड़ व पड़सर गांवों में ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे तीन युवकों की मौत हो गयी।बक्सर जिले के चौगाईं, ब्रह्मपुर व प्रखंड में ठनका गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. भोजपुर जिले के नारायणपुर थाने के मड़नपुर व बरूणा गांव में एक-एक और पीरो थाने के मोथी गांव में ठनके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं सारण जिले के मटियार गांव में दो बच्चों और मिर्जापुर बाजिद भोरहां गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं सीवान जिले के दिघवालिया गांव में एक छात्रा की मौत हो गयी. बिहारशरीफ के दीपनगर थाने के गंजपर गांव में ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि समस्तीपुर के ताजपुर में पूर्व मुखिया की मौत हो गयी।
ठनका गिरने से हुई मौतें –
वैशाली 05 पटना 04
रोहतास 03 बक्सर 03
भोजपुर 03 सारण 03
सीवान 01 बिहारशरीफ 01
गोपालगंज 01 औरंगाबाद : 01
अररिया: 01 व समस्तीपुर : 01।
Comments are closed.