रांची/खूंटी।
खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में खाद-बीज व्यवसायी शशि पांडेय की गुरुवार देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में आज सुबह मुरहू के निकट सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम सड़क पर उतर आया और सड़क जाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को न्याय दिलाने और क्षेत्र में बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग को लेकर सड़क जामकर धरना पर बैठ गये।
सड़क जाम से खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गये। वहीं घटना के विरोध में शोक और रोष के कारण लोगों ने आज सुबह में अपने प्रतिष्ठान और दुकानों को बंद रखा है।
बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रणवीर सिंह ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर धरना को समाप्त करवाया और रोड जाम हटाने में सफलता हासिल की। उन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों की मांग के अनुकूल यथोचित सहायता और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग शांत हुए और आवागमन सामान्य हुआ।
Comments are closed.