भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 15 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज 14:30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:- श्री लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री वेंकैया नायडू, श्री अरुण जेटली, श्री नितिन गडकरी, श्री अनन्त कुमार, श्री थावर चन्द गहलोत, श्री प्रकाश सिंह बादल, श्री चन्द्र बाबू नायडू, श्री उद्धव ठाकरे, श्री राम विलास पासवान, श्री नेफु रियो और श्री सुखबीर सिंह बादल उपस्थित थे। श्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिए जाने के संबंध में एक पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया।
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 15:15 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात की। चूंकि श्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है और भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा में बहुमत प्राप्त है, अत: राष्ट्रपति ने श्री नरेन्द्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया और उनके मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने वाले सदस्यों के नामों की सूची भिजवाने का अनुरोध किया।
राष्ट्रपति श्री मोदी को 26 मई, 2014 को 18:00 बजे राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।