गोड्डा-पिस्टल साफ करने के दौरन एएसआई घायल, भागलपुर रेफर

104
AD POST

महागामा(गोड्डा)। ड़महागामा थाना के एएसआई बोधी साह अपने ही पिस्तौल साफ करने के दौरान फायर होने से घायल हो गए। आनन-फानन में उसे महागामा रेफरल अस्पताल ले गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें भगलपुर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोधी साह वर्तमान में महागामा थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित थे और थाना परिसर में ही उन्हें एक कमरा रहने के लिए मिला था। दो माह पूर्व उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन हो गया था। आज सोमवार को वे अपना सामान लेने के लिए महागामा थाना आये हुए थे जहाँ सामान बाधने के उपरांत वे अपना पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी क्रम में पिस्टल से फायर हो गया। गोली उनके कमर से ऊपर पेट में पार हो गई।
थाना में फायर की आवाज सुन कर वहां रह रहे लोग दौड़ कर कमरे में पहुँचे और देखा की बोधी साह वहाँ घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। जल्दीबाजी में थाना स्टाफ के द्वारा उसे इलाज के लिए महागामा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ राजा मित्रा ने कहा कि पिस्टल साफ करने के दौरान यह हादसा हुआ है। बेहतर इलाज के लिए उसे भगलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल स्थिति नियत्रण में है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More