देवघर-श्रावणी मेला को लेकर दो राज्यो की अधिकारीयो की हुई बैठक

68
AD POST

देवघर।03 जूलाई

AD POST

श्रावणी मेला, 2017 के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन हेतु आयुक्त संथाल परगना प्रमण्डल की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय समन्वयय समिति की बैठक आयोजित की गई; जिसमें प्रमण्डलीय आयुक्त, भागलपुर एवं मुंगेर के साथ-साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना, भागलपुर, मुंगेर, उपायुक्त, दुमका एवं देवघर, पुलिस अधीक्षक, दुमका एवं देवघर, जिला पदाधिकारी भागलपुर, मंुगेर, जमुई, पुलिस अधीक्षक भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई तथा अनुमंडल पदाधिकारी बांका शामिल हुए।
सर्वप्रथम उपायुक्त, देवघर द्वारा श्रद्धालुओं हेतु किये जा रहे व्यवस्थाओं से संबंधित पावर प्वाइंट प्रस्तुत किया गया। जानकारी दी गई कि विगत श्रावणी मेला में 35 लाख श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण किया गया और इस बार हमलोग 10 प्रतिशत की वृद्धि के परिपे्रक्ष्य में व्यवस्थाएं कर रहे हैं। दर्शाया गया कि झारखण्ड सीमा के प्रवेश स्थल दुम्मा में नये ढंग से तोरण द्वार बनाया जा रहा है। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु देवपूरा, बाघमारा एवं जसीडीह बस स्टेण्ड में टेन्ट सिटी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भीड़ व्यवस्थापन हेतु एक्सेस कार्ड काउंटर की व्यवस्था दुम्मा, बाघमारा, बी0एड0 काॅलेज एवं चिल्ड्रेन पार्क में की गई हैं। दर्शाया गया कि इस बार निर्माणाधीन क्यू काॅम्प्लेक्स के प्रथम चरण की पूर्णता पर निर्मित छः हाॅलों में भी श्रद्धालुओं को स्पाईरल में घुमाया जायेगा। इसके अतिरिक्त हदहदिया पुल के पास बने पेभमंेट पर भी पांच स्पाईरल में श्रद्धालुओें को घुमाया जायेगा; जिससे क्यू लाईन की लाम्बाई 3-4 किमी घट जायेगी। बतलाया गया कि श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर संकल्प लेते हैं तथा मानसिंघी, चिल्ड्रेन पार्क, हदहदिया पुल, परमेश्वर दयाल रोड, सर्कुलर रोड होते हुए सिंघवा फिल्टर प्लांट तक जाते हैं और यदि भीड़ अधिक होती है तो कुमैठा तक इन्हंे ले जाया जाता है फिर वहाँ से ये चमारीडीह, नन्दन पहाड़ एवं सर्किल होते हुए बरमसिया, बी0एड0 काॅलेज, नेहरू पार्क, क्यू काॅम्प्लेक्स, फुट ओवर ब्रिज होते हुए गर्भ गृह के दरवाजे तक पहुँचते हैं तथा अर्घा में जलार्पण करते हैं। इसी प्रकार पार्वती मंदिर हेतु क्यू व्यवस्था एवं बाह्य अर्घा की जानकारी दी गई।
उपायुक्त, देवघर द्वारा बतलाया गया कि इस बार सरकार द्वारा वी0आई0पी0 पूजा बंद कर दिया गया है तथा सोमवार एवं रविवार को छोड़कर सुगमता के लिए प्रत्येक दिन चार फेज में 4000 की संख्या के अंदर शीघ्रदर्शनम् कूपन निर्गत करने की व्यवस्था की गई है। डाक कांवरिया के संदर्भ में उपायुक्त, देवघर द्वारा जिला पदाधिकारी, भागलपुर से अनुरोध किया गया कि वहाँ से डाक कांवरिया को कोई पहचान निर्गत किया जाय; जिन्हें दुम्मा में बदलकर पूर्व की तरह गोल्डन पास या एक्सेस कार्ड दिया जाय; जिससे वे सीधे नेहरू पार्क के रास्ते जलार्पण कर सकें। पूर्व की तरह डाक कांवरिया के लिए रविवार एवं सोमवार को कोई सुविधा नहीं दी जायेगी।
जिला पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा जानकारी दी गई कि कुम्हरसार में वे सूचना पर श्रद्धालुओं को एक दिन तक रोक सकते है। इसी प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी, बांका द्वारा जानकारी दी गई कि उनके यहाँ काफी संख्या में धर्मशाला बने हुए हैं; जहाँ वे 50,000 श्रद्धालुओं को रोक सकते हैं। आयुक्त, संथाल परगना द्वारा जलार्पण व्यवस्था से संबंधित 20ग्10 फीट का होडिंग सभी जिला अधिकारियों से प्रमुख स्थलांे पर लगवाने का अनुरोध किया गया। जिला अधिकारी जमुई द्वारा सम्पर्क को मजबूत करने का अनुरोध किया गया; ताकि जमुई तरफ से सीधे देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी दी जा सके। तीनों प्रमण्डलीय आयुक्त द्वारा उपायुक्तों, जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से बेहतर समन्वय द्वारा कार्य करने तथा इस विश्वप्रसिद्ध मेला को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। एक एप्प बनाकर पाँचों जिला के पमुख पदाधिकारियों को इससे जोड़ने का निर्णय लिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना द्वारा जानकारी दी गई कि श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखने हेतु सुल्तानगंज में एक पुलिस शिविर की स्थापना की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More