Jamshedpur (03july)।
फ्यूज़न फोल्क्स द्वारा 2 जुलाई को “वर्षा मंगल” कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित 42 सफल प्रतियोगियों के लिए फाइनल का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न श्रेणियों “बॉलीवुड, वाद्य, पाश्चात्य, रबीन्द्र संगीत एवं नजरुल गीति, शास्त्रीय संगीत एवं क्षेत्रीय लोक संगीत” में अपनी प्रस्तुति दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में “लोक समर्पण” संस्था के अध्यक्ष श्री ललित दास जी उपस्थित थे। फ्यूज़न फोल्क्स संस्था के अध्यक्ष सोमादित्य मजुमदार एवं मीडिया प्रभारी विक्रम आदित्य सिंह ने पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
मंच संचालन उदय चंद्रवंशी जी का एवं निर्णायक श्रीमती चिन्मयी मजुमदार, श्रीमणि बानी नाग एवं श्रीमती भारती सिंह थीं।
प्रत्येक श्रेणियों से कुल 14 प्रतिभागी चुने गए। इनका सम्मान आगामी 8 जुलाई को हमारे मेगा उत्सव “वर्षा मंगल” में ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय गायक “पंडित अजॉय चक्रवर्ती” के कर कमलों द्वारा लोयोला ऑडिटोरियम में होगा।
– विक्रम आदित्य सिंह (मीडिया प्रभारी / प्रवक्ता) – फ्यूज़न फोल्क्स
Comments are closed.