SARAIKELA (01JULY)।
जिला प्रशासन के निर्देश पर गम्हरिया क्षेत्र में कई जगहों पर सरकारी व आयडा भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान उपस्थित दंडाधिकारी गम्हरिया की अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा की देखरेख में प्रखंड परिसर तथा घोड़ाबाबा मदिर के समीप स्थित सर्विस रोड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे बनाए गए दूकानों को हटाया गया। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेएमअी कंपनी के समीप आयडा द्वारा बनाए गए नाले को टीजीएस कंपनी द्वारा बंद किए जाने की शिकायत पर उक्त नाले को खुलवाया गया। इस मामले को दोनों कंपनी प्रबंधन द्वारा गम्हरिया थाना ले जाया गया जहाँ थाना प्रभारी जेपी राणा द्वारा उन्हें इस संबंध में आयडा से शिकायत करने को कहा गया। इस दौरान काफी संख्या में पूलिस के जवान भी मौजूद थे।
Comments are closed.