बोकारो।
गरगा डैम का फाटक 25 जून से 31 अक्टूबर के बीच कभी भी खोला जा सकता है। इसके लिए बीएसएल की ओर से चेतावनी सूचना जारी की गई है।इसमें कहा गया है कि डैम में पानी का स्तर अधिक हो जाने के कारण आवश्यकता अनुसार कभी भी डैम का फाटक खोला जा सकता है। डैम में जल का स्तर बढ़ने से तकनीकी कारणों से फाटक खोलना अनिवार्य हो जाता है। ऐसी स्थिति में गरगा नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ जाता है। पानी का बहाव तेज भी हो जाता है। ऐसा भी होता है कि पुलिया व कॉजवे के ऊपर से पानी बहने लगता है। गरगा से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर 11 तक नदी किनारे रहने वाले या नदी पार करने वालों को चेतावनी दी जाती है कि पूरे बरसात के मौसम के दौरान नदी को पूरी सावधानी के साथ पार करें। नदी की धारा से अपने तथा पशुओ को सुरक्षित रखें।
Prev Post
Comments are closed.