राँची।
राँची टाटा रोड रामपुर के पास भयंकर दुर्घटना हुई है नामकुम थाना अंतर्गत एक की मौत तीन घायल ,बस ने बाइक सवार को मारा पहले धक्का फिर बस भागने के क्रम में आगे एक और बाइक सवार को मार दिया जिसकी घटना पर हुई मौत ,बताया जा रहा है बाइक सवार आरपीएफ में था बस में फंस गया था बॉडी जिसे एक घसीटते हुए बहुत दूर तक ले गया ।
Comments are closed.