सहरसा-सलखुआ में भाकपा का धरना प्रर्दशन व अनशन तीसरे दिन समाप्त

86
AD POST

– सलखुआ प्रखण्ड कार्यालय में तीसरे दिन भी रहा कामकाज ठप, ऑफिस में ताला लगा कर्मचारी रहे गायब
– तीसरे दिन प्रशासन और भाकपा नेता के बीच रही वार्ता सफल
– अनशन समाप्ति के बाद भूमिहीनों के बीच बांटा गया पर्चा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
सलखुआ प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में तीन दिनों से भाकपा का अपनी विभिन्न मार्गों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन घेराव व प्रदर्शन प्रशासन के साथ सफल वार्ता बाद समाप्त हो गया। डीएसपी अजय नारायण यादव ने भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण को जूस पीला इस प्रर्दशन को समाप्त कराया। इस अवसप पर सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद,सीओ संजय महतों उपस्थित रहें। वही प्रर्दशन समाप्ति उपरांत भूमिहीनों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।
डीएसपी ने जूस पिला तुड़वाया अनशन
शनिवार को सलखुआ प्रखंड कार्यालय में अपनी मांगों की पूर्ति के लिए भाकपा नेता ओम प्रकाश नारायण सुबह साढ़े दस बजे आमरण अनशन पर बैठ गये।इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि सलखुआ अंचलाधिकारी के पास पांच हजार से भी अधिक बासगीत पर्चा का आवेदन वर्षो से लंबित है।
बीते वर्ष मूरतीया बहियार में बिहार सरकार की जमीन पर बसे लगभग डेढ़ सौ परिवार की झोपड़ियों में जमीदारों द्वारा दिसंबर 2016 में आग लगा दी गई.जिस के उपरांत आज तक पर्चा नहीं मिला इसलिए जल्द – से – जल्द गरीबों को पर्चा दिया जाये.उन्होंने कहा कि वितरण योग हदबंदी से फाजिल, भूदान, गैरमजरूआ सरकारी जमीन की पहचान प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सूचीबद्ध कर भूमिहीनों में बांटा जाये।वही जमीन से बेदखल पर्चाधारियों की जमीन सूचीबद्ध कर पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाई जाये।उन्होंने कहा कि टोला और गांव स्तर पर जोतने की जमीन हेतु, भूमिहीनों एवं बासगीत की जमीन हेतु वास भूमिहीनों की सूची तैयार की जाये और इन्हें जमीन दिया जाये। ही विस्थापित एवं बाढ़ से प्रभावित परिवार को पुनर्वासित किया जाये एवं अनुदान मद से बकाया का भुगतान शीघ्र हो।भाकपा नेता ने कहा कि विगत दो वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है और खाता खोलने के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है।साथ ही आवास सहायक एवं बिचौलिये प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लूटने में लग गये है जिस पर कार्यवाई की जाये और जनवितरण प्रणाली में छूटे हुए गरीबो के नामो को जल्द – से – जल्द जोड़ा जाये।वही अनशन की सूचना पर डीएसपी अजय नारायण यादव, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ संजय महतो आदि ने भाकपा नेता से बातचीत कर मामले को सुलझाया और जिसके बाद दोपहर ढाई बजे डीएसपी ने जूस पिला अनशन तुड़वाया।इस दौरान सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले दिखे।
शुक्रवार देर शाम हुई एसडीओ से वार्ता
शुक्रवार दोपहर प्रखंड के घेराव की सूचना पर एसडीओ सुमन प्रसाद साह के आदेश पर सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद, अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो, सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने लगभग दो घँटे तक भाकपा नेता ओम प्रकाश नारायण से प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सैकड़ो ग्रमीणों की उपस्थिति में वार्ता की परंतु वार्ता सफल नही हो सकी। भाकपा नेता ने वार्ता के लिए पहुंचे सीओ को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद देर शाम सात बजे के करीब एसडीओ सुमन प्रसाद साह सलखुआ पहुंचे और बीडीओ चैम्बर में लगभग एक घँटे तक बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि की उपस्थिति में भाकपा नेता के साथ वार्ता हुई। बात नही बन पाई।तत्पश्चात सैकड़ो लोगो के संग भाकपा नेता प्रखंड कार्यालय पर रात भर जमे रहे
इस मौके पर कामरेड उमेश चौधरी, कामरेड विजय यादव, कामरेड केशरी कुमार, कामरेड नाथों महतो, कामरेड राजाराम भगत, कामरेड सुरेंद्र कुमार, कामरेड अमर सहित सैकड़ों महिला – पुरुष मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More