जमशेदपुर-उत्कल सम्मेलनी ने सम्मानित किया अन्या दास को

62

जमशेदपुर।22 जून

उत्कल सम्मेलनी पूर्वी सिंहभूम शाखा एवं सिदो कान्हु मेमोरियल ओड़िआ बिद्यालय जमशेदपुर संयुक्त तत्वावधान में IAS में अपनी परचम लहराने वाली जमशेदपुर के ओड़िआ बेटी अन्या दास को सम्मानित करने तथा मैट्रिक परिक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया था ।
मूख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे सभा से ज्यादा धरातल पर काम करना पसन्द करते है । उनका मूख्य उद्द्येश्य ओड़िआ भाषा-भाषियों के विभिन्न तरह के कठिनाइयों को दूर करने का है । सवसे बडा काम ओड़िआ शिक्षा और संस्कृति का प्रचार-प्रसार है ।

अन्या दास ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बचपन से ख्वाईश थी कि गाँव गाँव घुमकर उनका उत्थान कैसे किया जाय। इस सपने को मन में संजो कर उन्होंने मेहनत की और सफलता हासिल की। इस लिए सभी को अपने जिन्दगी में कूछ ना कुछ सपने लेकर पढाई करना चाहिए ।

सभा का संचालन रविन्द्र कुमार मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राम चन्द्र सोरेन ने किया ।

इस समारोह के मूख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी थे ।
सम्मानित अतिथि के रूप में उत्कल सम्मेलनीपूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ सतपथी, महासचिव रबिन्द्र कुमार मिश्र , समाज सेवी जयराम दासपात्रा , बादल भूयाँ एवं उत्कल सम्मेलनी चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष सरोज प्रधान उपस्थित थे । मूख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया । उत्कल सम्मेलनी पूर्वी सिंहभूम शाखा तथा सिदो कान्हु मेमोरियल ओड़िआ बिद्यालय की ओर से अशोक षाडंगी की शाॅल ओढा कर सम्मानित किया गया ।

IAS में अव्वल आए जमशेदपुर के ओड़िआ बेटी अन्या दास को मूख्य अतिथि ने एक स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया तथा उनकी उज्जल भविष्य की कामना किया ।
इस वर्ष के मैट्रिक परिक्षा में अव्वल आए सुरेश चन्द्र सोरेन, प्रभात टुडु, सुकुदा हेम्ब्रम,किरण हेम्ब्रम, माईनो टुडु, पानो माझी को मूख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किया ।

इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यक्ष बसन्त कुमार बास्के, महासचिव कुनाराम बेसरा ,कोषाध्यक्ष राम चन्द्र सोरेन, प्रधानाचार्य उपेन्द्रनाथ माझी तथा काशीनाथ गौड़,काशीनाथ पंडा, मनोरंजन गौड आदि लोगों का काफी योगदान रहा । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More