बुधवार 21 जून 2017
——————–,,
तिथि – द्वादशी – रात – 7 : 30 तक पक्ष- कृष्ण – मास – आषाढ
,विक्रम सँवत्- 2074,शक् सँवत – 1939 हिजरी तारीख- 25 , दिन- बुधवार ,महिना – रमजान ,वर्ष- 1438, , बगँला सँक्राति मास – मिथुन / आषाढ – तारीख- 6 ,बँगाब्द – 1424 /
—————————————–
सूर्योदय कालीन नक्षत्रादि
नक्षत्र – भरणी- दिन – 10 : 56 तक
योग- सुकर्मा ,
***************************
*राहुकाल – दोपहर 12 :05 से 01 :05 तक ,
.—————————————-
दिशाशूल -(बुधवार)
ईशान, नैऋत दिशा मे जाना हो तो धनिया खाकर यात्रा करे
***************************
पर्व- त्योहार –
************************
मेष – आदर और मयार्दा की वृद्धि होने वाला है ,खरीदारी होगी , अध्यात्म केओर रूचि होगा ,
वृष – किसी वस्तु के खोने या दुर होने कि सम्भावना है , असमँजस की स्थति वन सकती है ,
मिथुन – मित्रो से खुशी मिलने वाली है , रहन सहन का नजरिया वदलेगा , अनुकूल समय है ,
कर्क – स्वास्थय की परेशानियाँ वढ सकती है, रोजगार मे वदलाव होगा , चीनी का दान करे
सिह- मित्रो के साथ रहने का मोका मिलेगा , उपहार मिल सकता है, कृषि से लाभ होगा ,
कन्या – शरीर पीडा ,हदय मे परेशानी बढ सकती है कला से लाभ मिलेगा
तुला – मुकदमा मे जीत , कानुनी लाभ दक्षिण उत्तर से शुभ सँवाद मिलेगा
वृश्चिक – अकारण परेशानियाँ आ सकती है , पारिवारिक उलझने बढ सकती है , चावल का दान करे ,
धनु – मौज मस्ती के सँयोग मिलेगा तन मन मे प्रसन्नता बढेगी , अनुकूल समय का लाभ लेँ।
मकर – अडचने उलझने आ सकती है सँघर्ष से ही मनोरथ की वृद्धि होगी सफेद फुल साथ मे रखे
कुम्भ- कोयला और भूमिगत खनिजो से लाभ होगा , रूके कार्यो की उन्नति सम्भव है
मीन – रोजगार की उन्नति के अवसर है , नयी खरीदारी लेनदेन फायदामँद होगा .
,**************************
Comments are closed.