जमशेदपुर-पाठ्यक्रमों में शहीदों की जीवन8 शामिल हो-शुक्ला मोहन्ती

91

जमशेदपुर।

 

सैन्य मातृशक्ति पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने आज 18 जून को गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थानके सभागार में संध्या साढ़े 0600 बजे शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। ह आयोजन वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शहर की मातृशक्ति और तरुणाई को बीच प्रखर जागरण के लिए किया गया इस अवसर विशिष्ट अतिथि चंद्रा शरण ने कहा समाज की सृजनात्मकता हेतु सबको साथ मिलकर चलना होगा। वहीं जाया डोकानिया ने कहा कि नारी अब हर क्षेत्र में शशक्त हो रही आ।इस कार्यक्रम में ा आयोजन पहली बार शहर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शहर की सृजनात्मक नारीशक्ति को भी शौर्य सम्मान दिया गया। माउंट एवेरेस्ट पर चंद प्रयासों से चूक जाने वाली पायो मुर्मू ,शराब विरोध और गरीबों को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली चंदन जैसवाल, श्रीमती संध्या रानी महतो और पद्मा जी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमतीं मंजुला अध्यक्ष,सैन्य मातृशक्ति और प्रभारी सार्जेंट अजय सिंह ने धन्यवाद करेंगे। इस अवसर पर महिलाएं जिन्होंने शहर को अपने कर्तृत्व से सींचा है उनका सम्मान किया जाएगा। बाद में संगठनकी तरफ से अतिथियोंनको भी स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पर्वतारोही पायो मुर्मू, सुश्री पद्मा,सुश्री चंदन और समाजसेवी संध्या रानी शामिल हैं। श्री दिनकर शर्मा अपनी जीवंत और ओजमयी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब टाकिया बटोरी। कहानी दीमक और पक्षी की हैब उन्होंने सुनाया मानो ओरा हॉल स्तब्ध हो गया हो। देंगे जबकि जीवनदायिनी और जागो जमशेदपुर जागो जैसी सामाजिक संस्थाएं नाट्य प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ। भारतमाता और लक्ष्मनी बाई के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया।जागो जमशेदपुर जागो की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रोमांच ला दिया। नnttf की टीम ने मेरा इंडिया के ऊपर नृत्य पेअस्तुत किया।
आज उपस्थित प्रतिभा श्रीवास्तव, मंजुला,अन्विता,पूनम,रीना,कंचन,सुनिता,विभा,अंजू,बबली,रीतू, ममता,स्नेहा,रंजू सहितव 250 कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नीहारिका ने किया।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More