किशोर कुमार
मधुबनी।
मत्स्यजीवी सहयोग समिति की 29 जून को होने वाली चुनाव को लेकर नामांकन हेतु शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर बाजार के मुख्य सड़कों तक सरगर्मी रही. चुनाव हेतु नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के समापन हेतु गठित कोषांग में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनाथ प्रसाद एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
इसके अलावा शिक्षक वैद्यनाथ प्रसाद कुंवर, प्रधान सहायक भरत कुमार दास एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद की प्रतिनियुक्ति भी चुनाव कोषांग में की गई है. शुक्रवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री पद हेतु अशोक मुखिया, राम सागर मुखिया, ठकाई मुखिया एवं राम उदगार मुखिया आदि कुल चार लोगों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.
वहीं अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन व्यक्तियों श्री प्रसाद मुखिया, सुगदेव मुखिया तथा लाल मुखिया ने अपना-अपना नामांकन दर्ज किया.
जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल छब्बीस अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. नामांकन के बाद अभ्यर्थीओ ने खुशी का इजहार किया!
Comments are closed.