रांची-झारखंण्ड थोक कपड़ा विक्रेता संघ ने की बैठक,

52

आज होने वाली भारत बंद को सफल बनाने पर लिया र्निणय
जीएसटी लगाने की मामला को लेकर होगा बंद

रांची।बुद्ववार को झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ कार्यालय में कपडे व्यवसायियों की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गयी जिसमे झारखण्ड के सभी जिलों के व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए और 15.06.2017 को वस्त्र व्यवसायियों के भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी। सभी जिला और ब्लॉक स्तर तक टीम बना कर संपर्क किया गया और बंद को पूर्णतः सफल बनाने का आह्वाहन किया। संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी नागरिकों से अपील की कि बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। लोहिया ने बताया कि वस्त्र व्यवसाय को बचाना है तो कपडे से जीएसटी को हटाना होगा, सभा में व्यवसायियों ने कपडे पर अचानक जीएसटी लगाये जाने का पुरजोर विरोध किया और अपना आक्रोश सभा में प्रकट किया और एक स्वर से कल की बंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया। खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रतन मोदी ने ग्राहकों से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि कल कपडा खरीदने न निकले और अपना नैतिक समर्थन हमें दें। हमारे इस बंद को रांची रेडीमेड एवं होसिएयरी संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ है, अध्य्क्ष महावीर सोमानी, सचिव लेखराज अरोरा ने रेडीमेड व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। खुदरा वस्त्र विक्रेता सुरेश मल्होत्रा ने बतलाया की खुदरा वस्त्र व्यवसायियो को कपडे पर gst लगने से बड़ी समस्या उतपन्न होगी। इस बंद को सफल बनाने में खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ, रेडीमेड होसिएयरी संघ, ट्रांसपोर्ट संघ, वस्त्र अभिकर्ता संघ, शास्त्री मार्किट, रातू रोड वस्त्र व्यवसायी संघ, पंडरा बाजार समिति और चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर
बैठक में चतरा, गुमला, रामगढ, हज़ारीबाग़,गिरिडीह, बिकारो, धनबाद, टाटा, मधुपुर, तिलैया, देवघर,सिमडेगा, खूंटी, पलामू और संथाल जिले के सभी वस्त्र व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों ने कल के बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, पंकज पोद्दार, मनोज सिंघानिया, अनिल जालान, सुरेश मल्होत्रा, रतन मोदी, अनिल जालान, प्रमोद सारस्वत, राजीव मोदी, सुनील सरावगी, विक्रम खेतावत,प्रेम मिड्ढा, सुमित तोड़ी, विककी जैन, प्रकाश अरोरा, अमरचंद बैंगनी, नंदू मोहता, उमा शंकर, संजय अग्रवाल, अशोक लाठ, महेश बजाज,संतोष पोद्दार, दिलीप जैन, सुनील मोदी,पवन सरावगी,मनोहर केडिया,हैप्पी किंगर,हेमंत पोद्दार,सत्यनारायण मंत्री, मुकेश काबरा, अमरजीत गिरधर,किशन अग्रवाल,सुनील सरावगी,सुबोध कुमार, बजरंग तोदी, शेखर, सर्वेश बजाज, शशांक काठपाल, संतोष चौधरी, कुंज बिहारी चितंगिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More